जागरूक महिला संघ जिला अधिवेशन हूआ चिकारडा में--------
महिला जागरूकता, बौद्धिक विकाश, सॅवेधानिक समझ होने पर रहा फोकस--पाखण्ड एवं आडम्बर से होते नुकसान पर रखे अनेको ने अपने विचार ---सामाजिक असमानता दूर हो--अनिता अहारी

जागरूक महिला संघ जिला अधिवेशन हूआ चिकारडा में--------
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
महिला जागरूकता, बौद्धिक विकाश, सॅवेधानिक समझ होने पर रहा फोकस--पाखण्ड एवं आडम्बर से होते नुकसान पर रखे अनेको ने अपने विचार ---सामाजिक असमानता दूर हो--अनिता अहारी
चित्तौड़गढ़ चिकारडा 15 जून
राष्ट्रीय जागरूक महिला संघ , द्वारा जिला स्तरीय अधिवेशन भारतीय दलित साहित्य अकादमी की महिला जिला प्रवक्ता पार्वती सालवी तथा देऊ बाई के मुख्य आतिथ्य में आयोजन जिले के भदेसर तहसील अन्तर्गत चिकारडा में आयोजित किया गया । बौद्धिक विकाश तथा जागरुकता सेमिनार को मुखय वक्ता अनिता अहारी, मीरा मेघवाल, सीता खटीक, आशा खटीक, शमशाद अली, प्रोफेसर निर्मल देसाई, शॅकर लाल मेघवाल, बालु राम नायक, रामअवतार मीणा, अकादमी जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी
समसाद अली, ई0 राम कुमार चावला , रामअवतार मीणा, किसन लाल खटीक, देवी लाल मीणा, आदि ने अपने विचार रखते हूऐ
सामाजिक जागरुकता तथा बौद्धिक विकाश के साथ ही देश के हालातो व्यवस्थाओ के प्रति सजग व जानकार होने पर बल दिया गया।
सेमिनार में नीमच से नागेश्वर राठौर।
कार्यक्रम का सॅचालन अम्बा लाल सेरसिया द्वारा किया गया।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
जिलाध्यक्ष
भारतीय दलित साहित्य अकादमी
चितोडगढ राजस्थान
15-6-3023