गांधीनगर राम कुड़ी के पास आज सुबह वाल्मीकि समाज के कई सफाई कर्मचारी युवक-युवतियों ने की एक आक्रोशित मीटिंग आयोजित जिसमें वर्तमान सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़ तथा जमैदारो और दलालों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए

मिली जानकारी अनुसार शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के गांधीनगर राम कुड़ी के पास आज सुबह वाल्मीकि समाज के कई सफाई कर्मचारी युवक-युवतियों ने की एक आक्रोशित मीटिंग आयोजित जिसमें वर्तमान सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़ तथा जमैदारो और दलालों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए