वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने से लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान 

राशमी माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए राशमी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उपरेडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, कामधेनु पशु बीमा योजना, ₹500 में गैस टंकी, 125 दिन रोजगार गारंटी योजना,निःशुल्क फूड पैकेट ,किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली एवं घरेलू कनेक्शन पर 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली जैसी लाभकारी योजनाओं में635 परिवारो ने 2136 योजनाओ में पंजीयन कराया। उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि पेंशन से वंचित पात्र व्यक्तियों को शिविर में हाथों हाथ लाभ पहुंचाने पर लोगों की चेहरों पर खुशी के भाव नजर आए।

वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने से लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

राशमी माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए राशमी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उपरेडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, कामधेनु पशु बीमा योजना, ₹500 में गैस टंकी, 125 दिन रोजगार गारंटी योजना,निःशुल्क फूड पैकेट ,किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली एवं घरेलू कनेक्शन पर 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली जैसी लाभकारी योजनाओं में635 परिवारो ने 2136 योजनाओ में पंजीयन कराया। उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि पेंशन से वंचित पात्र व्यक्तियों को शिविर में हाथों हाथ लाभ पहुंचाने पर लोगों की चेहरों पर खुशी के भाव नजर आए।

    तहसीलदार विजय कुमार ,विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर ,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभु दयाल सैनी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना आर पी शंकर लाल बेरवा, चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सरपंच नारायण लाल आहिर, अशोक कुमार गौड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, ने सहयोग किया