28 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़। शनिवार को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियो से 28 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर निवासी दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार|
28 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़। शनिवार को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियो से 28 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर निवासी दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार|
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर निंबाहेड़ा थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के निर्देशन पर उ.नि. आजाद पटेल मय पुलिस जाप्ता द्वारा शनिवार को वण्डर चोराहा पर गश्त के दौरान चित्तौडगढ-नीमच हाईवे रोड वण्डर चौराया पर दो व्यक्ति खडे हो जिनके पास दोनो हाथों में एक-एक कपड़े के बैग पकडे हुवे नजर आये। दोनो व्यक्ति ने पुलिस की गाडी देख कर बैगो को छोड़ कर भागने का प्रयास किया, जिनकी यह हरकत संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस जाप्ते द्वारा रोका जाकर नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके कपड़े के बैगो में अवैध अफिम डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिसका वजन 28 किलो 300 ग्राम हुआ। अवैध अफीम डोडा चूरा मौके से जब्त कर दोनो आरोपियों ईशरवालो की ढाणी चौराई थाना औसिया जिला जौधपुर (राज.) निवासी 28 वर्षीय दिनेश पुत्र बगडुराम विश्नोई एवं 20 वर्षीय राकेश पुत्र भारमलराम जाति विश्नोई को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
*कार्यवाही करने वाली टीम:-*
एसएचओ वीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक, उ.नि. आजाद पटेल, कानि. जीवन लाल, लाला राम, जगदीश, नारायण।