श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल बोजुन्दा में नवरात्रि घट स्थापना 22 को

चित्तौड़गढ़। बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार 22 मार्च को घट स्थापना व अनुष्ठान का आयोजन होगा। इसी के साथ नौ दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। देवस्थल पर प्रतिदिन अनुष्ठान होंगे।

श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल बोजुन्दा में नवरात्रि घट स्थापना 22 को

श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल बोजुन्दा में नवरात्रि घट स्थापना 22 को

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़। बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार 22 मार्च को घट स्थापना व अनुष्ठान का आयोजन होगा। इसी के साथ नौ दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।

देवस्थल पर प्रतिदिन अनुष्ठान होंगे।

जिला मुख्यालय से करीब 8 कि मी दूरी पर बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल पर मंदिर पर आयोजन में भाग लेने की अपील श्रद्धालुओं ने की है।

 अति प्राचीन एवं चमत्कारिक धर्म स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वर्ष भर आवागमन रहता है। मान्यता है कि श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है।

 भोपाजी बाबूलाल जटिया ने बताया कि नवरात्रि में नियमित धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे।