विश्व कविता दिवस पर आयोजित की साहित्य संगोष्ठी
मदन सालवी ओजस्वी ने सभी को इस दिवस मदन पर बधाई देते हूऐ पढी रचनाऐ--- चितौडगढ 21 मार्च राजस्थान भारत से मदन सालवी ओजस्वी ने विश्व के तमाम रचनाकारों, साहित्यकारों , लेखकों, को बधाई एवॅ शुभकामनाऐ देते हूऐ लिखा कि
विश्व कविता दिवस पर
आयोजित की साहित्य संगोष्ठी
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
मदन सालवी ओजस्वी ने सभी को इस दिवस मदन पर बधाई देते हूऐ
पढी रचनाऐ---
चितौडगढ 21 मार्च
राजस्थान भारत से
मदन सालवी ओजस्वी ने विश्व के तमाम रचनाकारों, साहित्यकारों , लेखकों, को बधाई एवॅ शुभकामनाऐ देते हूऐ लिखा कि
यूनेस्को ने 21 मार्च 1999 को
विश्व कविता दिवस के रूप मनाने ओर साहित्यकारों,रचनाकारों, लेखको को बढावा देने तथा अपने भावों की अभिव्यक्ति को कविताओ के माध्यम से उजागर करना, भावों, विचारों में निर्मलता सरलता मधुरता लाना, व्यापकता लाना ही मक़सद है। इस अवसर पर भारतीय बहुजन साहित्य अकादमिक भारत के सॅरक्षक अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि देश में आज बहतरीन विचार धारा के मार्गदर्शन देने वाले साहित्यरत्न बढते जा रहे है। ओर भी लेखकों , साहित्यकारों की अनकों समाजों आज भी कमी भी है! हम सभी, लेखको रचनाकारों, साहित्यकारों का सम्मान ,आदरमान में कोई कमी ना रखें। हमारे भाव विचार, लेखन में किसी तरह का पक्षपात नही हों।
हमारा लेखन यदि पारदर्शी ना होतो वह लेखन ,लेखन नही होता है!
ओजस्वी ने इस दिवस पर रचना लिखकर सभी देश वासियो तथा विश्व के तमाम साहित्यकारों को बधाई एव शुभकामनाऐ दी।
इस दोरान बाबु सिह भीलवाडा, गिरिराज सिह शेखावत झूझंनू राजस्थान तथा दीपक बाटू, निकीता लखीणा, चितौडगढ, रतन लाल रेगर सियालिया आदि गणमान्य जन भी संगोष्ठी में उपस्थित थे।
मदन सालवी ओजस्वी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय बहूजन साहित्य अकादमिक भारत ,चितौडगढ राजसथान
21-3-202३