चित्तोडगढ नगर परिषद क्षेत्र में कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा बने वार्ड 37 अध्यक्ष व भगवती देवी बुथ अध्यक्ष।*

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री आदरणीय सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के निर्देशानुसार वार्ड अध्यक्ष के चुनाव व कार्यकारिणी के गठन के संबंध में आज वार्ड नंबर 37 की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

चित्तोडगढ नगर परिषद क्षेत्र में कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा बने वार्ड 37 अध्यक्ष व भगवती देवी बुथ अध्यक्ष।*

*चित्तोडगढ नगर परिषद क्षेत्र में कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा बने वार्ड 37 अध्यक्ष व भगवती देवी बुथ अध्यक्ष।*

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री आदरणीय सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के निर्देशानुसार वार्ड अध्यक्ष के चुनाव व कार्यकारिणी के गठन के संबंध में आज वार्ड नंबर 37 की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी, हेरिटेज जोन मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल पार्षद टिंकु धामानी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से वार्ड वासियों की मंशा के अनुरूप राजेंद्र कुमार शर्मा को निर्विरोध वार्ड अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष भगवती देवी को नियुक्त किया गया जिसका सभी वार्ड वासियों ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर अभिनंदन किया और दोनो अध्यक्षो ने आने वाले विधान सभा चुनावों में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को भारी मतों विजय दिलाने का सकल्प लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद टिंकु धामानी का वार्ड वासियों ने वार्ड में अच्छे कार्य करने हर कार्य में तुरंत उपस्थित होने पर उनका साफ उपरना व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजन कमल जयसिंघानी, नानूराम खटीक ,जसोदा कंवर , सज्जन देवी जोशी, सपना बिलोची, सुरेश जी काबरा, मनीष चावला, अशोक मुंदड़ा, प्यारचंद जी खटीक,अमित मालानी, दिलीप खटीक, देवेंद्र शर्मा, राजकुमार बोरीवाल, सुधा शर्मा, रामेश्वरी जी जोशी, सुनील सेन, सांवरिया पटवा, कमरूदीन जी, जगदीश जी शर्मा, दयाल मेघवाल, गुलशेर जी, कमलेश साहु,पुरुषोत्तम जी जोशी, दिलीप नैनवा, प्रदीप जी दमानी सहित कई वार्ड वासी उपस्थित थे।