एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम सम्पन्न।।
चित्तौड़गढ़ कस्बे में स्थित हीरा वाटिका में शनिवार को एक शाम का बाबा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।
एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम सम्पन्न।।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ कस्बे में स्थित हीरा वाटिका में शनिवार को एक शाम का बाबा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।
प्रवक्ता अशोक भंडारी ने बताया कि औड़ परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या मैं ख्याति नाम भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतिया दी। प्रेमशंकर औड़, मनीष औड एवं सुशीला सहित परिवार के सदस्यो ने बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर अखंड ज्योत का प्रज्वलित की।और श्री श्याम सांवरिया मित्र मंडल निकुम्भ के सदस्यों द्वारा बाबा श्याम का अद्भुत दरबार सजाया गया। उपस्थित भक्तों ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत में आहुतियां देकर क्षेत्र में की कामना की।भजन गायक महेश टॉक निकुम्भ द्वारा गणपति म्हारा में रंग बरसाओ आओ जी गजानंद आओ से भजन संध्या का आगाज किया।लाल लंगोटा हाथ मे गोटा जय हो पवन कुमार,साँवरिया सेठ,श्री कृष्ण,श्री चारभुजा नाथ बाबा श्याम आदि भजन प्रस्तुत किए। भजन संध्या के दौरान भक्तों पर आयोजक परिवार एवं श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने पुष्प वर्षा चित्र वर्षा एवं आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया।
जयपुर से आए भजन गायक चैतन्य दाधीच ने चंग की धमाल पर उपस्थित भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।बाबा श्याम के भाव के भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, पलकें पलकें ही बिछाऐगे जिस दिन शाम प्यारे मेरे घर आएंगे, आयो सांवरिया सरकार नीले घोड़े पर चढ़ के, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएगी नैय्या हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा लाज तुम्हारी जाएगी पूरा पंडाल झूम उठा। तेरे दर पर आकर मुझे क्या मिला या मैं जानता हूं या तू जानता है आदि भजन प्रस्तुत किए। भजनों के माध्यम से राजस्थान की महिमा के वीर सपूतों,वीरांगनाओं आदि का गुणगान किया। मुंबई से पहली बार आई इशरत जहां हिंदुस्तानी ने देशभक्ति राजस्थानी गीतों के साथ बाबा श्याम के धाराप्रवाह भजनों पर भक्तों को भोर तक बांधे रखा।
मुम्बर से उपस्थित भजन गायिका इशरत जहाँ हिन्दुस्तानी देश भक्ति,वीर सपूतो का गुणगान भजनों के माधयम से किया। श्री राम मंदिर निर्माण भगवा रंग गंगा मातृभूमि के साथ सांवलिया सेठ आदि भजन प्रस्तुत किए। धारा प्रवाह भजन प्रस्तुत किए भक्तों ने खुश होकर उनका नगद पुरस्कार देकर सम्मान किया। जिसकी उंगली पर चलता पूरा यह संसार वह मेरा है लखदातार है। सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी तारों ने तारो मर्जी तुम्हारी। आयोजक परिवार की ओर से उपस्थित सभी भक्तों एवं भजन गायकों अतिथियों आदि का दुपट्टा स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया भजन संध्या प्रारंभ और राम रसोई का भी आयोजन चलता रहा। भजन संध्या में चित्तौड़गढ़ सहित भीलवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ नीमच शाहपुरा उदयपुर आदि शहरों के भक्त गणों ने भाग लिया। बाबा श्री श्याम एवं भक्तों पर ड्रान कैमरे द्वारा पुष्प वर्षा का आयोजन भी किया गया।