जोहर मेले को लेकर जिले में निकला भव्य जुलूस सर्व समाज के हजारों युवक युवतियां हुई सम्मिलित
चित्तौड़गढ़ जिले में जोहर मेले के जुलूस के दौरान अखाड़ा प्रेमियों ने दिखाए अपने हुनर में करतब जिसको देखकर हर किसी ने दांतों तले दबा ली उंगलियां
जोहर मेले को लेकर जिले में निकला भव्य जुलूस सर्व समाज के हजारों युवक युवतियां हुई सम्मिलित
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ जिले में जोहर मेले के जुलूस के दौरान अखाड़ा प्रेमियों ने दिखाए अपने हुनर में करतब जिसको देखकर हर किसी ने दांतों तले दबा ली उंगलियां
प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ में जोहर दिवस को लेकर सर्व समाज के युवक-यवतियों ने मिलकर सैकड़ों की तादाद में हाथी घोड़े पालकी आदि में सवार होकर ढोल नगाड़ा और डीजे के साथ निकाला भव्य जुलूस पुलिस प्रशासन रहा चाक चौबंद
जुलूस इंदिरा गांधी स्टेडियम से सुबह प्रारंभ हुआ जो कलेक्ट्री चौराहा कोतवाली के सामने तथा पन्नाधाय पुलिया से होते हुए सुभाष चौक सदर बाजार मिठाई बाजार और फिर दिल किले के फतेह प्रकाश तक पहुंचा जहां जुलूस की अंतिम मंजिल थी
इस दौरान जगह-जगह पर जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई तथा कई जगह फल फ्रूट जूस आदि खिला पिलाकर जुलूस में सम्मिलित समस्त वीर वीरांगनाओं का तहे दिल से स्वागत किया
तथा जुलूस के आगे जगह-जगह पर ढोल नगाड़ों की धुन पर चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त अखाड़ा के अखाड़ा प्रेमियों ने अपने अपने करतब दिखाए जिसको लेकर हर कोई हैरतअंगेज हो गया था क्योंकि उन अखाड़ा प्रेमियों ने ऐसी ऐसी तलवारबाजी घुमाई कि उनको देखकर हर किसी ने वहां अपने दांतो तले उंगली दबा ली
तथा जुलूस को देखने आए हजारों दर्शकों ने जुलूस की बहुत-बहुत प्रशंसा की