धनेतकलां में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश गिरे ओले किसानों के चेहरे मुरझाए क्योंकि अभी चल रहा है फसल कटाई का समय
शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ के निकटवर्ती गांव धनेत कलां मैं हुई तेज हवाओं के साथ बारिश गिरे ओले किसानों के चेहरे मुरझाए
धनेतकलां में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश गिरे ओले किसानों के चेहरे मुरझाए क्योंकि अभी चल रहा है फसल कटाई का समय
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ के निकटवर्ती गांव धनेत कलां मैं हुई तेज हवाओं के साथ बारिश गिरे ओले किसानों के चेहरे मुरझाए
मिली जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार जो आगामी 20 मार्च 2023 तक तेज हवाएं अच्छी बारिश ओले गिरना आदि मौसम के हाल बता रखे हैं उसी के चलते आज धनेत कला गांव में शाम को 4:00 बजे जमकर हुई बारिश तेज हवाएं भी चलीं तथा साथ में गिरे ओले जब निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ एम के जोशी ने गांव के किसानों से की बात तो उन्होंने बताया कि
अभी हमारे खेतों में फसल कटाई का समय चल रहा है तथा अफीम किसानों के अफीम लुगाई का समय चल रहा है जिसके चलते यह जो बेमौसम बारिश हो रही है जिस कारण से काफी फसलों को नुकसान हो रहा है तथा किसानों को इसका बहुत ही ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ेगा
किसान भाइयों ने बताया कि उनके मुंह में आया निवाला छीना जा रहा है क्योंकि अब यदि कुछ ही दिन बारिश और ना आए तो हम अपनी अपनी फसल जो हमने बड़ी मेहनत से अर्जित की है उसे घर ले आते तथा उनसे मिलने वाले पैसे से हम अपने घर परिवार का सारी जरूरतमंद चीजें ला सकते तथा हंसी खुशी के साथ अपना जीवन यापन कर सकते लेकिन ऊपर वाले को शायद यह मंजूर ने था इसलिए यह बेमौसम बारिश आ रही है लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं शवाय ऊपर वाले के हाथ जोड़कर निवेदन करने के