होली मिलन समारोह का हूआ आयोजन , श्रम विभाग कार्यालय पर।
होली मिलन समारोह आज चितौडगढ के श्रम विभाग के कार्यालय पर हूआ। उप श्रम आयुक नवलराम डांगी तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने कार्यालय परिवार को मधुर बधाई एंव शुभकामनाऐ देते हूऐ सभी बुराईयों को त्याग कर भलाई, पुण्याई को ग्रहण करने की सीख दी।
होली मिलन समारोह का हूआ आयोजन , श्रम विभाग कार्यालय पर।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चितौडगढ 14 मार्च
होली मिलन समारोह आज
चितौडगढ के श्रम विभाग के कार्यालय पर हूआ।
उप श्रम आयुक नवलराम डांगी तथा
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
मदन सालवी ओजस्वी ने कार्यालय परिवार को मधुर बधाई एंव शुभकामनाऐ देते हूऐ सभी बुराईयों को त्याग कर भलाई, पुण्याई को ग्रहण करने की सीख दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने सभी को मुह मीठा कराते हूऐ, गुलाल लगा कर एक दूसरे का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर
बाबु सिह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, डी एम अभिषेक डोटासरा, निकीता गंधर्व, गिरीराज सिह, दीपक बालू, बाबु लाल छींपा, रतन लाल रेगर , तथा भॅवर लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
चितौडगढ राजस्थान