आओ प्यारे दोस्तों आज हम आपको बताते हैं वीडियो के माध्यम से क्यों#चित्तौड़ की वीरांगनाओं ने#जोहर किया था और क्या मतलब है जोहर का

शक्ति और भक्ति जाग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले को यूं ही नहीं वीर वीरांगनाओं की नगरी कहा जाता है यहां रानी पद्मिनी ने 16000 रानियों के साथ जोहर किया था जब अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण किया था आने वाला आगामी जोहर दिवस पर सभी भारत वासियों की तरफ से निहाल दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से उन सब वीर वीरांगनाओं को जिन्होंने जौहर किया था उन सब को शत-शत बारंबार अश्रुपूरित नमन