राजस्थान के जोधपुर में सरे राह अधिवक्ता की कर दी हत्या--- अपराधीयों के, हत्यारों के, जमीन मकान बेचकर हो पीडीत परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान------ओजस्वी।
चितौडगढ 22 फरवरी जो कोई भी अपराधी हो, हत्यारे हो उसकी चल अचल संपत्ति नीलाम हो कर पिडीत परिवार को तीन दिन में मुआवजा राशि का पुनर्भरण हों। संपत्ति नही होने पर ही सरकार दे मुआवजा। अपराधियों में अपराध की भावना को समाप्त होने में एक बडी पहल होगी। राजस्थान के जोधपुर में अधिवक्ता जुगल राज चौहान की हाल ही में सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई और भी इस तरह की घटनाऐ बढती जा रही है।

राजस्थान के जोधपुर में सरे राह अधिवक्ता की कर दी हत्या--- अपराधीयों के, हत्यारों के, जमीन मकान बेचकर हो पीडीत परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान------ओजस्वी।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चितौडगढ 22 फरवरी जो कोई भी अपराधी हो, हत्यारे हो उसकी चल अचल संपत्ति नीलाम हो कर पिडीत परिवार को तीन दिन में मुआवजा राशि का पुनर्भरण हों। संपत्ति नही होने पर ही सरकार दे मुआवजा। अपराधियों में अपराध की भावना को समाप्त होने में एक बडी पहल होगी। राजस्थान के जोधपुर में अधिवक्ता जुगल राज चौहान की हाल ही में सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई और भी इस तरह की घटनाऐ बढती जा रही है।
अपराध बढ़ते जा रहे हैं। लोगों में अपराध की भावना होना लोकतंत्र के हित में नही है। कानून का सम्मान बना रहना आवश्यक है। हम सभी को आज संविधानवाद पर चलने की जरूरत है। इसमें जागरूकता की कमी को दूर करने के प्रयास हों।भारतीय बहुजन साहित्य अकादमी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने इस घटना पर अपना वक्तव्य जारी कर बताया कि देश में हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद अपराध करने वाले अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हत्या करने से नुकसान होने पर मुआवजा राशि अपराधी की चल अचल संपत्ति को नीलाम किया जा कर भुगतान किया जाए तथा यदि अपराधी के पास कोई संपत्ति ना हो ऐसे में सरकार मुआवजा राशि प्रदान करें ताकि इस तरह के अपराधियों में सॅविधान की समझ हों । ओजस्वी ने बताया कि देश में हर तरफ ,हर दिन, हर पल अपराध बढ़ते जा रहे हैं, आपसी विश्वास कम होता जा रहा है ।यहां ऐसे में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश व बदमाशों की पहचान व पकड़ हेतु सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी अनैतिक अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो कि घर परिवार, समाज, देश के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। जोधपुर में हूई अधिवक्ता की हत्या के अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा फांसी की सजा होने एवं उसकी चल अचल संपत्ति को नीलाम कर शीघ्र आश्रित परिवार देने की
मांग की जाती है।
मदन सालवी ओजस्वी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय बहुजन साहित्य अकादमिक भारत
चितौडगढ राजस्थान
22-2-2023