19अक्टूबर 2022 को राजस्थान मध्य प्रदेश के अफीम खेती से जुड़े किसान प्रतिनिधियों का सम्मेलन नीमच में संपन्न

19अक्टूबर 2022 को राजस्थान मध्य प्रदेश के अफीम खेती से जुड़े किसान प्रतिनिधियों का सम्मेलन नीमच में संपन्न ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ अफीम नीति 2022 -23 भ्रष्टाचार युक्त ही नहीं देश व किसान विरोधी भी है जिससे भ्रष्टाचार के साथ-साथ किसान परिवारों को नारकोटिक्स विभाग और नेताओं की अंग्रेजों की गुलामी करने जैसी दिशा में नारकोटिक्स विभाग कदम बढ़ा चुका है जबकि अफीम घटिया नहीं अधिकारी घटिया यह सब कुछ जानते हुए भी भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग द्वारा घोषित अफीम खेती की नीति सीपीएस के अफीम पट्टे किसानों ने नहीं मांगे फिर भी अफीम पट्टे जबरदस्ती दिए जा रहे हैं भोले किसानों को भ्रमित किया जा रहा है।

भारतीय अफीम

19 अक्टूबर 2022 को राजस्थान कृषि कृषि कृषि कृषि में खराब

संपर्क एम के जोशी चित्तौरगढ़

अफीम नीति 2022 -23 ️ नतीब अय्यरदुरी गौरी वासरदुरीक्य्य्य्य्य्य्य्य्य्य्यहबु क्यूब्यू क्यूई क्यूटी अय्यू क्यूसुएक्य्य्य्य्य्य्येबु क्योर क्योर क्योरदु क्योरदु क्योरदु क्योरदु क्योरदु क्योरदु क्योरदु क्योरदु

2008 से आंदोलन कर रहे संघर्षी किसानों ने जिला कलेक्टर नीमच और उप नारकोटिक्स आयुक्त नीमच को 5 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें प्रमुख रुप से 1997-98 में अफीम खेती कर चुके सभी किसानों को समान आरी के लुवाई चिराई के अफीम पट्टे दिए जाए।

इसके लिए दीपावली से पूर्व अति शीघ्र अफीम नीति 2022 -23 को संशोधन किया जाए

साथी जो किसान सीपीएस नहीं चाहते हैं तो कम से कम जो किसान सीपीएस नहीं चाहते हैं उन किसानों को तो कम से कम लुवाई चिराई के अफीम खेती का ऑप्शन दिया जाए।

राजस्थान मध्य प्रदेश के सैकड़ों किसान उपस्थित हुए और जब तक अफीम नीति में संशोधन नहीं होता तब तक किसान विचार मंथन कर रहे हैं किसान गांव-गांव अलख जगा रहे हैं एक निवेदन समिति की ओर से यह भी है आप रहा है उस अफीम पट्टे का ₹1 नहीं लगेगा और नहीं आ रहा है उस अफीम पट्टे का एक करोड़ रूपया भी दो तो भी नहीं आएगा।

इसलिए 

किसी भी द्ल्ले दलाल के झांसे में नहीं आ कर सीधा नारकोटिक्स विभाग से संपर्क करें और नारकोटिक्स विभाग में भी किसी प्रकार की अगर मगर की आहट आपको लगती है तो सीधे उच्चाधिकारियों जिला अफीम अधिकारी से सीधे सीधे आप संपर्क करें जिससे भारत सरकार और नारकोटिक्स विभाग और देश में अफीम खेती की नीति और किसानों के खून पसीने की कमाई देश व किसान हित में लगे।

अतः निवेदन है अफीम नीति 2022- 23 संशोधित हो और सभी किसानों को समान आरी के लुवाई चिराई के अफीम पट्टे सभी किसानों को मिले।

नारकोटिक्स विभाग यदि सीपीएस लागू करना चाहता है तो उन सभी किसान भाइयों को सीपीएस के अफीम पट्टे दिए जाए जिन किसान परिवारों के परिजनों ने कभी भी अफीम खेती नहीं की है उन सभी किसानों को सीपीएस पट्टे दे। लुवाई चिराई कर चुके सभी किसानों को लूवाई चिराई के अफीम पट्टे ही दिया जाए।

गोमाबाई नेत्रालय के सामने अग्रवाल सेवा समिति धर्मशाला में किसानों ने विचार मंथन मीटिंग कर पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्टर नीमच और नारकोटिक्स उपायुक्त नीमच को 5 सूत्री ज्ञापन प्रेषित कर देश व किसान हित में अफीम नीति 2022-23 के संशोधन की मांग सैकड़ों किसानों ने की।

मांगीलाल मेघवाल बिलोट

किसान पुत्र शिक्षक संरक्षक भारतीय अफीम किसान संर्घष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश