समग्र शिक्षा में दिव्यांग बालकों को शिक्षा देने वाले संविदा विशेष शिक्षकों के साथ छलावा

समग्र शिक्षा अभियान में दिव्यांग बालकों को शिक्षा की नींव रखने वाले 180संविदा विशेष शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है 17वर्षो से कोई मानदेय वृद्धि नहीं न समायोजन मात्र 11हजार रुपए में जीवन जी रहे हैं जबकि एक विभाग एक योग्यता समान पदों पर 7/10/2022को समग्र शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा राजस्थान पत्रिका में विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें 30हजार मानदेय देना बताया गया है एक विभाग एक योग्यता समान पदों पर दो तरह का मानदेय आदेश देखकर वर्षों से कार्यरत संविदा विशेष शिक्षकों चिंता सता रही है यानी वर्षों से शोषण किया जा रहा है जानबूझ कर राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021/22मे20%मानदेय वृद्धि की घोषणा की गई थी जिसका स्कूल शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन ब्लाक जिलों पर मानदेय वृद्धि नहीं की जा रही है कहते विशेष शिक्षकों पर लागू नहीं होगा जबकि सरकार की बजट घोषणा थी सर्व शिक्षा अभियान विशेष शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जुगल किशोर अवस्थी ने मुख्य सचिव महोदय व मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजकर न्याय की मांग की गई श्री अवस्थी ने बताया कि एक विभाग में समान पदों पर दो तरह के आदेश कैसे दिया जा सकता है जब बजट घोषणा का मानदेय वृद्धि नहीं दे सकते हैं तो विभाग का हर वर्ष मानदेय वृद्धि 10%भी नहीं दिया जा रहा है जिसकी सूचना लिखित में प्रदेश के मंत्री जी अधिकारी महोदय को दे चुके पर कोई सुनने वाला नहीं मिला अगर तीन दिन में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो स्कूल शिक्षा परिषद में ही दीपावली मनाई जाएगी