जलदाय विभाग के अधिकारीयो द्वारा बांसखो मोहल्लों में ली पेयजल समस्या की जानकारी

बांसखो। कस्बे में जलदाय विभाग के अधिकारी जेईएन संजीत कुमार व कर्मचारी सत्य प्रकाश मीणा, रामजीलाल रेगर, जेलाराम मीणा के साथ बांसखो कस्बे में सभी मोहल्ले में पानी की सप्लाई जांच करते हुए नजर आए। जिन मोहल्ले में पानी की समस्या कई दिनों से आ रही है उन मोहल्ले में पानी की समस्या के बारे में जलदाय विभाग के अधिकारी संजीत कुमार ने आश्वासन दिया कि आप की पानी की समस्या का समाधान जल्दी ही करवा दिया जाएगा। हाल ही में बुधवार को महिलाओं के द्वारा जलदाय विभाग कार्यालय पर जाकर पानी की समस्या के बारे में अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत करवाया और वहां पर महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया था।

इस मौके पर जिला पार्षद बाबूलाल मीणा झालरा, सरपंच सुमन शर्मा, सरपंच पति राजेश महंत भी मौके पर पहुंचे और जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से पानी की समस्या के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया।

इस मौके पर गुरुवार को सुबह जलदाय विभाग के अधिकारी संजीत कुमार व अपने कर्मचारियों के साथ बांसखोह कस्बे के सभी मोहल्ले में पानी की समस्या के बारे में जानकारी ली इस दौरान वार्ड नंबर 1 सरपंच मोहल्ले में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है जबकि कई बार इसके बारे में उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवा दिया था। इस मौके पर अधिकारी ने कहा कि आप की पानी की समस्या का समाधान जल्दी ही करवा दिया जाएगा इस मौके पर वार्ड नंबर 1 के मोहल्ले वासी रीना देवी, प्रेम, सावित्री, शिमला, मीना शर्मा ,मीनू ,पिंकी ,विनीता ,उमा देवी, सुमन, वार्ड पंच राजेंद्र कुमार शर्मा, विष्णु शर्मा, राम सिंह सोनी, योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी।