कृषि विभाग ने किया निःशुल्क सब्जी बीज वितरण

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
14 सितम्बर
निंबाहेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत अरनोदा के चरलिया ग्राम में राधा कृष्ण मंदिर पर बलराम कृषि एवं पशुपालन रुचि समूह की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कैलाश सिंह झाला ने की। आत्मा योजना अंतर्गत जिला स्तर पर कृषि गतिविधि में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया की सहायक कृषि अधिकारी अकरम मोहम्मद नीलगर द्वारा राज्य सरकार द्वारा सब्जी के मिनी किट का वितरण निशुल्क किया जा रहा है।राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन (RHDM)के तहत रबी के सब्जी के मिनी किट किसानों को ऑनलाइन कराकर निशुल्क वितरण किया जाना सुनिश्चित किया है। मौके पर ही 45 किसानों का पंजीयन कर निशुल्क बीज वितरण किया गया।सहायक कृषि अधिकारी ने बताया कि अब किसानों को सब्जी के बीज बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं जरूरत की सब्जी अपने खेत पर ही बो सकेंगे। अधिक सब्जी होने पर बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। इस अवसर पर समूह के सचिव दिनेश कुमार प्रजापत एवं समूह के सदस्य जन प्रतिनिधि वार्ड पंच कांता देवी नायक , चंद्र पाल सिंह , अनुराग सिंह , देवी लाल , किशन लाल , घनश्याम ,भूपेंद्र ,अशोक ,मोहन लाल , दीपक ,भेरू लाल ,प्रभु लाल , अनिल , जगदीश , प्रकाश , जमना लाल , शांति लाल , शोभाराम एवम ग्रामीण उपस्थित थे