एक शाम गुरुदेव के नाम सत्संग का हुआ आयोजन

रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
25 अप्रैल
बड़ी सादड़ी रघुनाथपुरा गांव निकटवर्ती गांव रोहिणी खेड़ा में एक शाम गुरुदेव के नाम पर सत्संग का हुआ आयोजन रोहिणी खेड़ा गांव में देवीलाल ने सर्व प्रथम गणपति वंदना के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया नया खेड़ा धावड़ा खेड़ी गांव देवीलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि मंगलवार के दिन बाहर से आए साधु संतों तिलक व उपहरना पहनाकर स्वागत किया गया सत्संग सुनने के लिए आस पास रोहिणी खेड़ा नया खेड़ा धावडीया खेड़ी देवली आस पास के गांवों से महिला व पुरुषों ने सत्संग सुनने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया गया सत्संग भोर रात्रि तक चली यह जानकारी देवीलाल मीणा ने दी।