बेजुबान पक्षियों के लिए लगाऐ परिण्ड़ा

बेजुबान पक्षियों के लिए लगाऐ परिण्ड़ा

बादीकुई।आज जलदाय विभाग बांदीकुई के पदाधिकारियों द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्ड़ा लगाकर समाज में लोगों को एक संदेश दिया है कि गर्मियों के दिनों में अधिक से अधिक लोग बेजुबान पक्षियों के लिए परिंदों में पानी भरकर पक्षियों की जान बचाई जा सकती है। जिसमें सहायक अभियंता अशोक कुमार मीणा,  सुमित कुमार बैरवा   ,  जनसेवक विनोद मीना , भागचन्द सुवालाल मीणा, रामप्रसाद जी, अवधेश ये मनोज जी,केदा बच्ची बाई, वंदना देवी ,  किरण नागरवाल , अमन ,सौरभ , जीतू बैरवा ।आदि मौजूद थे