हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग

हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। क्षेत्र के आवा कस्बे में शुक्रवार को जनसेवा समिति के संयोजक डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर ने गजानंद लुहार के गोदाम में पिछले दिनो लगी आग का मौका मुआयना किया। गुर्जर ने बताया कि मुआयने सामने आया कि गोदाम में लाखों रुपए का सामान जलकर खराब हो हुआ है। यहां तक की पीड़ित परिवार के आभूषण तथा कपड़े भी जल गए। वहीं पड़ोसी चौथमल रैगर के मकान में आग की लपटों से दरारे आ गई। उन्होंने दोनों ही पीड़ित परिवारों को दिलासा देकर आश्वासन दिया कि भविष्य में वे हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे। मौके पर ही एसडीओ, जिला कलक्टर तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को घटना के बारे में अवगत करा कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।