फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, करीब 36 लाख रुपए के गबन का मामला

फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, करीब 36 लाख रुपए के गबन का मामला

(दिलखुश टाटावत)
देवली। स्थानीय थाना पुलिस ने पिछले दिनों महिला समूह के फर्जी लोन पास कर 36 लाख रूपए हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से गठित टीम ने आरोपी के कोटा ग्रामीण क्षेत्र में सूचना प्राप्त कर मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई तथा उसकी लोकेशन के आधार पर बुढादीत पुलिस की मदद से अभियुक्त को मशक्कत कर दबोच लिया है। जो अपने गांव मदनपुरा में मिला। आरोपी रामदयाल बैरवा पुत्र रतन लाल बैरवा निवासी मदनपुरा थाना बुढादीत जिला कोटा है। जिस पर 36 लाख 18 हजार 91 रुपए हड़पने का आरोप है। आरोपी पटेल नगर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर था। जिसने 143 महिलाओं के समूह के नाम पर फर्जी लोन पास कर समूची राशि हड़प ली। आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार किया है। जिससे अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त गठित टीम में अनुसंधान अधिकारी व एएसआई दिलीप सिंह, हेडकॉन्स्टेबल रामभवर, ओमप्रकाश समेत पुलिसकर्मी थे।