डॉ शिवजी सरोली ने विधानसभा प्रभारी, दामोदर अग्रवाल को जन्मदिन पर बधाई दी

(दिलखुश टाटावत)
देवली। देवली उनियारा के जनसेवक शिक्षाविद व समाजसेवी शिवजी सरोली ने भीलवाड़ा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और देवली उनियारा विधानसभा के उप चुनावों के प्रभारी दामोदर अग्रवाल को उनके जन्म दिवस पर भीलवाड़ा आवास पहुँच कर माला,गुलदस्ता, साफा पहनाकर हनुमान जी की प्रतिमा भेटकर, बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रभु श्रीराम से स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। शिवजी सरोली 15 वर्षों से लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। तथा देवली उनियारा विधानसभा में होने जा रहे उपचुनावों में स्थानीय उम्मीदवार के रूप में प्रबल दावेदार है। ये एक शिक्षाविद के साथ साथ समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी,युवाओं के प्रेरणा स्रोत, तथा सामाजिक ,धार्मिक, शैक्षिक, राजनीतिक,व्यापारिक सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हैं।