राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर देवली थाने में शिकायत दर्ज

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ एक टीवी शो के डिबेट में अपमानजनक टिप्पणी पर आपत्ति को लेकर एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा ने शनिवार को देवली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को सौंपी गई शिकायत के अनुसार गत 29 मई को शाम टीवी चैनल रिपब्लिक भारत के डिबेट शो में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दी। यहां तक की महामहिम को "बहिष्कृत प्राणी" तक कहा। वही माफी मांगने के लिए कहने पर भी वह अपने बयान पर कायम रही है। शिकायत में उक्त बयान को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 का उल्लंघन बताया है तथा मुख्य प्रवक्ता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। यह जांच थाने के हेड कांस्टेबल संदीप यादव को सौंपी गई है।