लोगों में नाराजगी, कनिष्ठ अभियंता को बताई सड़क से जुड़ी समस्या

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर के चर्च रोड पर कार्यकारी एजेंसी पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड कार्य किया जा रहा है, लेकिन यहां काम में अनियमितता बरती जा रही है। ऐसा लोगों का आरोप है। लोगों का कहना है कि यहां केवल डामर की ऊपरी परत को हटाकर ही कार्य शुरू कर दिया है। जिससे नई बनने वाली सड़क से यहां की ऊंचाई बढ़ जाएगी और गलियों में बारिश का पानी भरा रहेगा। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधि शानू अब्बासी ने समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से संपर्क किया। विभाग के कनिष्ठ अभियंता उमेश मौके पर आए। यहां अभियंता को लोगों ने रोड की स्थिति बताई।
लोगों ने मांग की कि सड़क की खुदाई एक फ़ीट तक की जाए और पीसीसी और सीसी का कार्य किया जाए। जिससे लोगों को राहत मिले और पानी भरने की समस्या न हो। कनिष्ठ अभियंता ने ठेकेदार को बुलाकर अवगत कराया और फिलहाल काम बंद कर दिया। जनप्रतिनिधि शानू अब्बासी ने बताया कि यदि नियम अनुसार सड़क की खुदाई कर सीसी सड़क नहीं बनेगी तो समस्या यथावत रहेगी और नई सड़क बनाने का कोई औचित्य नहीं रहेगा।