अम्बेडकर युवा परिषद् ने विवेकानन्द युवा परिषद् के साथ मिलकर मनाई डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा
यमुनानगर हरियाणा l शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती। स्वामी विवेकानन्द युवा परिषद् यमुना नगर के द्वारा सरकारी स्कूल राम नगर वर्कशॉप जगाधरी यमुना नगर में बड़े धूम धाम मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक कृष्ण जी के नेतृत्व में हुई और इस कार्यक्रम में समाज सेवी शिव राम जी फर्कपुर भी उपस्थित रहे तथा मुख्यवक्ता के रूप में श्रीमान सुरेंद्र जी एसिटेंट एडवोकेट जनरल। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट रहे।
सुरेंद्र जी ने बाबा साहब जी के चरणो में पुष्प अर्पित कर युवा को सम्बोधित किया उन्होंने युवा को अम्बेडकर जी के नक्शे कदम और उनको पढ़ने के लिए तथा उनके विचारों पे चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि कैसी कैसी परिस्थिति में बाबा साहब जी ने पढ़ाई की और स्वामी विवेकानन्द जी की तरह एक ही लक्ष्य पर मेहनत की और संघर्ष किया और भारत को मजबूत बनाने के लिया तथा जो ये जाति भेदभाव है उसको खत्म करने का बहुत प्रयास किया सुरेंद्र जी ने कहा की हम युवा के हाथ में ही देश का भविष्य है हम सब को सामाजिक समरसता के माध्यम से अपने देश को बचाना है और मजबूत करना है l
इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर युवा परिषद् ने भी स्वामी विवेकानन्द युवा परिषद् का सहयोग किया जिसमे में संगठन के जिला संयोजक अमित मैहरामपुर ने मंच संचालन के नाते अपनी जिमवारी संभाली तथा कार्यक्रम में आए युवाओं का तथा स्वामी विवेकानन्द युवा परिषद् का धन्यवाद किया इस मौके पर न बेगमपुरा संस्थान फर्कपुर आश्रम की टीम के रोताश मनदीप अदोई अन्य उत्तम राणा शशी अजय केतन शिव राम मोती लाल मास्टर अनिल प्रदीप अमन मोती लाल अजय आदि उपस्थित रहे l