डॉ. भरत बंशीवाल होंगे आगामी तेरहवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजक

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
लालसोट दौसा l आगामी 3 मई 2022 आखातीज को 101जोड़ों के सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंगल परिणय। लालसोट- डॉ.भरत बंशीवाल की 2019 से चली आ रही मुहिम जिसमे सर्व समाज को बेटियो को अपनी बहिन, बेटी की तरह मानकर विवाह। विवाह के संपूर्ण खर्च संस्थान और प्रतिष्ठित भामाशाहों द्वारा खर्च उठाते है। उसीक्रम में 3 मई 2022 आखातीज को संस्थान के लक्ष्य अनुसार 101 बेटीयों का लगभग हाथ पीले कराएंगे। गौरतलब है। की सर्व समाजी डॉ. भरत बंशीवाल पिछले 2019 से इसी पुनीत कार्य में जुड़े हुए है। जिसमे चार साल में सैकड़ों बेटीयो के इस तरीके के विवाह व समाजहित में लाभ बड़े दूरगामी है। किसी कमजोर गरीब जरूरतमंद या बेसहारा असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नही है।
संस्थान के निदेशक डॉ. भरत बंशीवाल ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सर्व समाज में युवक-युवतियों में बराबरी दहेज प्रथा व अधिक खर्चे वाली शादीयो पर अंकुश लगाना। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह बड़ोदिया ने बताया। तेरहवें सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंजीकरण सभी शाखाओं पर शुरू है। संस्थान के सभी पधाधिकारी और अन्य समाज सेवी। लोगो द्वारा पत्र विमोचन किया गया जिसमे आयोजनकर्ता डॉ. पिंकी राजल, अलवर जिले की शाखा अध्यक्ष एवं प्रभारी कृष्णा अंबेडकर, हरिशंकर बैरवा (महामंत्री), एम.एल.डीडवाना (राष्टीयअध्यक्ष), कन्हैया लाल बैरवा सरपंच, मोना देवी जौहर (भारतीय जीवन बीमा सलाहकार), रामजीलाल बैरवा निमोद, इंजि.सीताराम देवली, अमोल बिल्डर, जयराम (पूर्वप्रधान) निवाई के सुपुत्र सीताराम कॉन्ट्रैक्ट, महेंद्र जी अध्यापक और श्री जगदम्बा ऑटो पार्ट्स के ओवनर गोपाल जी नारायणपुरा मौजूद रहे।