दौसा में अंबेडकर जयंती मनाई गई

दौसा में अंबेडकर जयंती मनाई गई

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर

दौसा l अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ दौसा के जिला कार्यालय रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय के सामने सामने स्थित कार्यालय पर अंबेडकर जयंती विचार संगोष्ठी वह पुष्पमाला अर्पित कर समस्त टीम की और से मनाई गई l जिला महासचिव राजकुमार मीणा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब के बताएं सिद्धांतों पर हमें आज चलने की जरूरत है और कहा कि आज जो भी हम कुछ हैं वह सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर की ही देन है l

उन्होंने सर्व समाज के दबे कुचले लोगों के लिए अनु बनाया संविधान बनाया इसके अनुसार आज हमारा देश चल रहा है वह सर्व समाज के मैसेज आए थे जिला अध्यक्ष नवल चावंड ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर की बदौलत आज महिलाओं दमोह के लोग उनको अधिकार मिले हैं और मैं बाबा साहब के जीवन पर चलने की बहुत जरूरत हैकार्यक्रम में जिला संरक्षक धन्ना लाल बैरवा मेडिकल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मीणा जिला महासचिव राजकुमार मीणा जिला मीडिया प्रभारी बबलू सैनी संगठन मंत्री महेश मीणा अब्दुल रज्जाक खान ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सैनी महामंत्री लखन लाल मीणा प्रोफेसर आर के मौर्य लक्ष्मण प्रसाद प्रधानाचार्य ब्लॉक संगठन मंत्री मेघ राम मीणा प्रवीण कुमार रामकरण बैरवा विजय जैनल कई गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे