स्मेक सहित एक महिला गिरफ्तार

(दिलखुश टाटावत)
देवली। देवली थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम एक 40 वर्षीय महिला को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजकुमार नायक की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने गणेश रोड देवपुरा मोड़ के करीब शारदा पत्नी रमेश सासी निवासी खटीक मोहल्ला देवली की तलाशी ली। उक्त महिला के पास प्लास्टिक की थैली में 1.48 ग्राम स्मेक की मात्रा बरामद हुई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर स्मेक बरामद कर ली है। वही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।