निशुल्क 30 दिवसीय महिला सिलाई का प्रशिक्षण 12 सात 2022 मंगलवार से शुरू किया जा रहा है बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गांधीनगर चित्तौड़गढ़
निशुल्क 30 दिवसीय महिला सिलाई का प्रशिक्षण 12 सात 2022 मंगलवार से शुरू किया जा रहा है बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गांधीनगर चित्तौड़गढ़
ब्यूरो चीफ चित्तौड़गढ़ एमके जोशी
निःशुल्क 30 दिवसीय *महिला सिलाई* का प्रशिक्षण 12.07.2022 मंगलवार से शुरू किया जा रहा है |
समय - प्रातः 9.30 से 5.30
प्रशिक्षण के दौरान चाय एवं खाना निःशुल्क और प्रशिक्षण उपरान्त लोन के लिए आवेदन।
Documents - आधार कार्ड, राशन कार्ड, 3 फोटो, जॉबकार्ड बैंक पासबुक.
सिमित 35 सीटें है पहले आये पहले पाये।
जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए।
संपर्क करें 01472–245433, 9950234688, 9829970225, 8696805362
पता — मेन रोड गांधी नगर सेक्टर 4 , आकाशवाणी चौराहे के पास, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, चित्तौड़गढ़