मदन सालवी ओजस्वी राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त

मदन सालवी ओजस्वी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त । ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ उदयपुर ,चितौडगढ 3 सितंबर। अखिल भारतीय सालवी सूत्र कार महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से स्वतंत्र लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता जागरूकता के प्रेरणादाई वरिष्ठ साहित्यकार मदन सालवी ओजस्वी जो कि सामाजिक जागरूकता, लेखन सामाजिक सुधार, आदि पर लगातार लेखन के धनी ओजस्वी को देश की राजधानी दिल्ली , जपपुर, बीकानेर, कोटा, इॅदोर सहित अनकों स्थानों पर सामाजिक सम्मान से सम्मानित किये गये है को, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सालवी ने महासभा के राष्ट्रीय संयोजक ब्रजमोहन रोजडे की अनुशंसा पर ओजस्वी को अखिल भारतीय सालवी शुत्रकार महासभा की कार्यकारिणी में राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त करते हुए उम्मीद की गई कि ओजस्वी समाज में शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। समाचार मदन सालवी ओजस्वी राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय सालवी शुत्रकार महासभा चितौडगढ राजस्थान 3 सितम्बर

मदन सालवी ओजस्वी राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त