*चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा में 33/11 के.वी.ग्रिड सब स्टेशन पर 1×3.15 MVA to 2× 3.15 MVA के ट्रांसफार्मर के लिए 50 लाख की प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति हुई जारी।**

*चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा में 33/11 के.वी.ग्रिड सब स्टेशन पर 1×3.15 MVA to 2× 3.15 MVA के ट्रांसफार्मर के लिए 50 लाख की प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति हुई जारी।* *अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्रसिंह जाड़ावत अथक प्रयासों से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा में 33/11 के.वी.ग्रिड सब स्टेशन पर 1×3.15 MVA to 2× 3.15 MVA के ट्रांसफार्मर स्वीकृति अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी की गई जिसके लिये निगम द्वारा 50 लाख रुपये की लागत आएगी कम वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करने हेतु सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत प्रयासरत रहे तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क के बाद विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए।* *चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र घोसुंडा में ट्रांसफार्मर स्वीकृति से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा पंचायत के काश्तकारों व आम उपभोक्ताओं को विधुत में आ रही कम वोल्टेज व अन्य विधुत समस्याओं से निजात मिलेगी।* *अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत इस स्थानीय किसानों व आम उपभोक्ताओं की विधुत संबंधी समस्या को देखते हुए इसके निदान हेतु इस क्षेत्र के ग्रिड के लिए लंबे समय से उर्जा मंत्रालय विभाग में स्वीकृति हेतु प्रयासरत थे जिसकी दिनांक 01 अगस्त को अजमेर विधुत वितरण निगम द्वारा स्वीकृति आदेश जारी होने से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त वाशिंदों को विधुत समस्या से निजात मिलेगी स्वीकृति आदेश आते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों में हर्ष जताते हुए ने यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी व अध्यक्ष राजस्थान धरोहर सरंक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आभार प्रकट किया आभार प्रकट करने में सरपंच दिनेश भोई नीरज शर्मा राजेश काबरा ललित खटीक अरुण नायक इकाई अध्यक्ष डालचंद भोई जगदीश खटीक रमेश चंद्र भोई कैलाश जीनगर बागेश्वर खटीक चौथमल मीणा शैतान नाथ सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आभार व्यक्त किया।*